किसी ने मंदिर में टेका माथा तो कोई घूमने निकला, देहरादून में लोगों ने ऐसे किया नए साल का स्वागत


साल 2020 के पहले दिन देहरादून सहित हरिद्वार और ऋषिकेश में मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं प्रमुख पर्यटक स्थलों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही।


कुछ लोगों ने जहां भगवान के आशीर्वाद से साल की शुरुआत की तो वहीं कुछ ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाया। देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने लोग पहुंचे।


हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। इसी तहर तीर्थनगरी के लगभग सभी मंदिरों में लोगों की भीड़ दिखाई दी।


देहरादून के प्रमुख पर्यटन स्थल में शामिल बुद्धा टेंपल में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल के पहले दिन फुरसत के पल बिताने पहुंचे। इस दौरान कई लोग सेल्फी और फोटो खींचते नजर आए।


तीर्थनगरी हरिद्वार के माया मंदिर में भी भक्त आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था।