पत्नी की हत्या का आरोपी पति दबोचा

श्यामपुर। दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है।


पिछले माह श्यामपुर गांव में विवाहिता पूजा (30) पत्नी रजत राजौरिया की मौत हो गई थी। प्रथम दृष्टया सामने आया था कि जहर का सेवन करने से महिला की मौत हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोग शव को लेकर चले गए थे। मामले में नया मोड़ उस समय आ गया था जब मृतका के भाई आशीष निवासी डबल फाटक रुड़की ने अपने रिश्तेदारों के साथ श्यामपुर थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष पर आरोप जड़े। आरोप लगाया था कि उसकी बहन को पूर्व में भी एक बार जिंदा जला देने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब ससुराल पक्ष के लोग कामयाब नहीं हो सके थे। आरोप लगाया कि उसकी बहन से दहेज में लगातार कार लाने की मांग की जा रही थी और मांग पूरी न होने पर पति, सास एवं देवर ने जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी बहन की हत्या की। पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की विवेचना सीओ श्यामपुर बिजेंद्र डोबाल कर रहे थे, उन्होंने शुक्रवार को आरोपी पति रजत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।