स्थायी निवास प्रमाण पत्र के आवेदन में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल होने के चलते आवेदन रद्द


हरिद्वार तहसील में स्थायी निवास प्रमाण पत्र के आवेदन में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल होने के चलते आवेदन रद्द होने का मामला सामने आया है। आवेदक का कहना है लेखपाल और तहसीलदार की ओर से आवेदन को हरी झंडी दे दी गई थी। मगर, एसडीएम के पास पहुंचते ही आवेदन को अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल के आधार पर निरस्त कर दिया गया। इस मामले में एसडीएम का तर्क है कि अंग्रेजी के नामों को हिंदी में लिखने पर थोड़ा फर्क आ जाता है, इसलिए आवेदन को निरस्त किया गया है।


ज्वालापुर क्षेत्र के पांवधोई निवासी राहिल अंसारी ने स्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए बीते तीन दिसंबर को आवेदन किया था। लेखपाल और तहसीलदार ने आवेदन को हरी झंडी देते हुए एसडीएम ऑफिस को भेज दिया। मगर, यहां पर आवेदन प्रक्रिया को रोक लिया गया। आवेदक राहिल अंसारी का कहना कि आवेदन के करीब 15 दिन बाद वह आवेदन प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए तहसील गए तो उन्हें पता चला कि आवेदन प्रकिया चालू है।

करीब 10 दिन बाद वह दोबारा पूछताछ के लिए तहसील गए तो उन्हें पता चला कि आवेदन पत्र में अंग्रेजी में ब्यौरा लिखे होने के चलते आवेदन निरस्त हो गया है। इस मामले में हरिद्वार सदर की एसडीएम कुश्म चौहान का कहना है कि प्रमाण पत्र के आवेदन का फॉरमेट हिंदी भाषा में है। मगर, आवेदक ने आवेदन पत्र में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया है। अंग्रेजी के नामों को हिंदी में लिखने पर थोड़ा फर्क आ जाता है, इसलिए आवेदन को निरस्त किया गया है।