बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए डीएम ने दिए निर्देश

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सेवा है। शनिवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित हिम ज्योति स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग सही तरीके से बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए बाध्य है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों को अच्छे तरह से समझकर परीक्षाएं करवानी होगी। नकल की कोई सुनवाई नही हो सकती। नकल करवाने से आगे आने वाली पीढ़ी का नुकसान होता है। इस दौरान उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, प्रधानाचार्यों और बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने भी बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए।