सियोल, एएफपी। दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना वायरस के 142 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां ऐसे मामलों का आंकड़ा 300 के पार चला गया। इसमें आधे से अधिक मामले दक्षिणी शहर में पाए गए हैं। चीन के बाद दक्षिण कोरिया में ही सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामला पाए गए हैं। दक्षिण कोरिया में अब तक कुल 346 मामले सामने आ चुके हैं।
चिओंगडो (Cheongdo) के एक अस्पताल में मामलों में इजाफा देखा गया। इसी तरह से करीबी शहर दैगू (Daegu) में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देखे गए हैं। नए मामलों में 92 मामले चिओंगदो अस्पताल के मरीजों व स्टाफ से संबंधित हैं। यह जानकारी वहां के डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर की ओर से दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को एक और मौत हो गई। संक्रमण से जिन मरीजों की मौत हुई, वे दोनों ही अस्पताल में भर्ती थे।