महापुरुषो के अनुगामी ही सिद्धियो को पाते है:-आचार्य अवधेशानंद गिरि

श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर की संस्थापिका माता लाल देवी का पावन जन्मोत्सव स्वामी परमानन्द गिरि के पावन सानिध्य में मनाया गया। मौके पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा कि लाल माता देवी शक्ति स्वरूपा माँ भगवती की परम साधक थीं। अमृतसर, हरिद्वार में स्थापित मंदिर उनकी माता वैष्णो देवी के प्रति अगाध आस्था को प्रतिबिम्बित करते हैं। कहा कि महापुरुषों के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। जो अपने गुरुजनों के मार्ग के अनुगामी बनते हैं, उन्हें ही सिद्धियों की प्राप्ति होती हैं। निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह ने कहा कि माता लाल देवी का हरिद्वार के संतजनों के प्रति अगाध स्नेह और श्रद्धा भाव था। वे अक्सर हरिद्वार से संतजनों को अमृतसर बुलाया करती थीं। श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानन्द गिरि ने कहा कि माता लाल देवी शक्ति स्वरूपा माँ भगवती की परम भक्त थी। इस अवसर पर लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, महामंडलेश्वरों में अर्जुन पुरी, प्रेमा नंद, ज्योतिर्मया नंद, अनंता नन्द, भारत माता मंदिर के मंहत ललितानन्द गिरि, श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती, ज्ञानानंद शास्त्री, कोठारी महंत जसविंद्र, महंत जगजीत सिंह आदि शामिल रहे।