पूर्व सीएम हरीश रावत ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में सरकार पर सुनियोजित ढंग से पेपर लीक कराने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार नहीं चाहती की कि बेरोजगारों को नौकरियां मिलें। रावत ने सोशल मीडिया पर कहा है कि उत्तराखंड में तीन साल बाद बेरोजगारों को नौकरी मिलनी थी। सरकार ने परीक्षा शुरू करवाई, लेकिन उससे पहले ही पेपर आउट कर दिया। यह सरकार का आम के आम और गुठलियों के दाम की तरह का दांव है। यानि काम भी न करना पड़े और कहने को हो जाए कि हमने तो पद निकाले थे और परीक्षा भी करा रहे थे। रावत ने आरोप लगाया कि सरकार ने सुनियोजित तरीके से परीक्षा का पेपर लीक किया है।
सुनियोजित ढंग से कराया पेपर लीक : पूर्व सीएम हरीश रावत