भारत में कोरोना वायरस के फैलने से जहां लोग सहमें हुए हैं वहीं अंधविश्वास भी तेजी से पांव पसार रहा है और कुछ लोग इसका फायदा उठाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक घटना सामने आई है जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कोरोना वायरस से बचने के लिए गोमूत्र पीने की सलाह दे रहा था और इसके लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया। एक शख्स इसके झांसे में आकर इसका सेवन कर लिया और कुछ देर बाद वह बीमार पड़ गया।
कोलकाता पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यकर्ता का नाम नारायण चटर्जी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह शख्स कथित रूप से कोरोना का खौफ दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहा था गोमूत्र पीने के लिए दबाव बना रहा था।
बीजेपी की पश्चिम बंगाल ईकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि गोमूत्र पीने में कोई नुकसान नहीं है और उन्हें यह स्वीकार करने में कोई पछतावा नहीं कि वह इसका सेवन करते हैं।
वहीं कोरोनावायरस के ईलाज के तौर पर गोमूत्र वितरण की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस ने तीखी आलोचना की थी।