गांवों में कराया दवाई का छिडकाव


पथरी। आदर्श टिहरी नगर में भाग एक, भाग दो व भाग तीन में ग्राम पंचायत की ओर से बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सैनी, ग्राम प्रधान मंजू देवी, प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम खरोला आदि मौजूद रहे हैं। वहीं, लालढांग क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर और गुरजीत लहरी ने जिला पंचायत निधि से गांवों में सैनिटाइज एवं कीटनाशकों का छिड़काव शुरू करा दिया है। उन्होंने कई गांवों में गरीबों को खाद्यान्न शुरू भी कराया है। गुरजीत लहरी का कहना है कि लगातार में जरूरतमंदों की सहायता लगातार जारी रहेगी।