कोरोना: अब तक 38,442 लोगों की जांच, पिछले 24 घंटे में 92 नए मामले, चार लोगों की मौत

कोरोना वायरस की भारत में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में अब तक  कोविड-19 1071 मामले सामने आए है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है। 


उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1071 है और अब तक इस वायरस से 29 लोगों की जान जा चुकी है। सचिव ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन सामानों की आपूर्ति के लिए विशेष कार्गो उड़ानें चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

बरेली में प्रवासी मजदूरों पर छिड़काव किए जाने के वायरल वीडियो पर जब स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि कुछ कर्मचारियों ने अज्ञानता के कारण ऐसा किया लेकिन उन कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।

अब तक कोरोना वायरस के 38,442 परीक्षण किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ गंगा केटकर ने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 38,442 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 3,501 कल किए गए थे, इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 फीसदी से कम हैं। पिछले तीन दिनों में निजी प्रयोगशालाओं में 13,034 परीक्षण किए गए हैं।

वायरस अभी स्थानीय प्रसारण चरण में
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस देश में अभी भी स्थानीय प्रसारण चरण में है, अगर यह सामुदायिक प्रसारण चरण तक पहुंचता है, तो स्वास्थ्य मंत्रालय इसे स्वीकार करेगा लेकिन देश अभी तक उस चरण में नहीं पहुंचा है। मंत्रालय ने कहा कि हम सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। यहां तक कि एक व्यक्ति की लापरवाही से कोरोना वायरस महामारी फैल सकती है।

गृह सचिव ने श्रमिकों को भोजन और आश्रय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह सचिव ने कल राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे फंसे हुए श्रमिकों के लिए भोजन और आश्रय सुनिश्चित करें और नियोक्ताओं द्वारा पूर्ण मजदूरी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया था कि मकान मालिक मजदूरों से किराया न मांगें