उत्तराखंड में सरकार 53 हजार करोड़ रुपये का बजट देहरादून में ही पास कराएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि विपक्ष की सहमति मिलने के बाद सरकार यह फैसला करने जा रही है। कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव आएगा।
प्रदेश सरकार ने इस बार बजट सत्र भराड़ीसैंण में आयोजित करना तय किया था। आठ मार्च को सत्र 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। उस समय सरकार का कहना था कि 25 मार्च से भराड़ीसैंण में ही तीन दिन का सत्र आयोजित किया जाएगा। अभी तक प्रदेश सरकार का बजट पारित नहीं हुआ है।
अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 25 मार्च से देहरादून में ही सत्र आयोजित करने का मन बनाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की है। सीएम का कहना है कि विपक्ष की सहमति के बाद यह तय किया गया है।
अब कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस पर सहमति दी है। भराड़ीसैंण में सरकार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 25 मार्च तक के लिए ही सत्र स्थगित किया था। विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र के मुताबिक सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित नहीं किया गया था। स्पीकर ने स्पष्ट कर दिया था कि 25 मार्च को सत्र फिर आहूत होगा।
सत्र को देहरादून में आयोजित कराने के लिए सरकार अब कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव लाएगी। मंत्रिमंडल यह भी स्पष्ट करेगा कि देहरादून में ही सत्र आयोजित कराना क्यों जरूरी है। इसके बाद यह प्रस्ताव विधानसभा के जरिए राज्यपाल तक पहुंचेगा। राजभवन की सहमति के बाद ही सरकार देहरादून में सत्र आयोजित करा सकेगी।
सत्र को देहरादून में आयोजित कराने के लिए सरकार अब कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव लाएगी। मंत्रिमंडल यह भी स्पष्ट करेगा कि देहरादून में ही सत्र आयोजित कराना क्यों जरूरी है। इसके बाद यह प्रस्ताव विधानसभा के जरिए राज्यपाल तक पहुंचेगा। राजभवन की सहमति के बाद ही सरकार देहरादून में सत्र आयोजित करा सकेगी।