स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने मेला अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था देखते हुए जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती हरिद्वार पहुंची और मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वार्डों में लाइन डालकर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था तैयार कर दी गई है। आइसोलेशन बेड पर केंद्रीयकृत ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 में संक्रमित व्यक्ति के शरीर के अंदर वायरस हीमोग्लोबिन पर हमला कर आयरन तोड़ देता है। ऐसे में पूरे शरीर में ऑक्सीजन नहीं जा पाती है। सांस ले पाने में असमर्थ मरीजों के फेफड़ों में ऑक्सीजन पंप करने के लिए सुविधा की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए किट उपलब्ध कराने के साथ स्टाफ के लिए पीपीई किट उपलब्ध करा दी है। उन्होंने बताया कि मेला अस्पताल में आईसीयू तैयार किया जा रहा है। इस दौरान सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी, प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता, फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन, डॉ. शशीकांत, डॉ. संदीप निगम, डॉ. संजय त्यागी, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
आईसोलेशन वार्ड में निरीक्षण कर डीजी ने देखी व्यवस्था