अर्णब गोस्वामी से हुई पूछताछ पर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?


रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन-चीफ़ अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस की पूछताछ पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ है. कुछ लोग अर्णब के साथ दिखे, तो कुछ लोगों ने अर्णब के ख़िलाफ़ कार्रवाई को जायज भी ठहराया है.


एडिटर्स गिल्ड, प्रेस काउंसिल और ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से खुद को अलग रखा है.


अर्णब गोस्वामी के पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर पुलिस की इस लंबी पूछताछ पर सवाल उठाए हैं.


राजदीप ने ट्वीट किया, "क्या एक टीवी प्रोग्राम के सिलसिले में अर्णब से पूछताछ करने के लिए क्या वाक़ई मुंबई पुलिस को 10 घंटे चाहिए?


सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, "यक़ीन नहीं होता कि अर्णब गोस्वामी से 12 घंटे तक पूछताछ हुई. क्यों? क्योंकि उन्होंने सोनिया गांधी को उनके मूल नाम से संबोधित किया."


रिपब्लिक टीवी पर जारी किए गए उनके बयान में कहा गया है कि उनसे साढ़े 12 घंटे तक पूछताछ हुई.


बयान में कहा गया है, "सोनिया गांधी पर मेरी टिप्पणी के संबंध में आज पूछताछ हो गई. मैंने साफ़ कर दिया है कि मैं अपने बयान के साथ हूं. मैं बिलकुल साफ़ हूँ कि जो भी मैंने कहा वो सही है. पुलिस को मैंने अपने पक्ष की कहानी बताई और वो इससे संतुष्ट हैं. मैंने जांच में सहयोग किया."


यह पूछे जाने पर कि क्या राजनीतिक दबाव के कारण उनसे पूछताछ की गई है, अर्णब ने पत्रकारों से कहा, "मैं अभी इसके पीछे का मक़सद नहीं बताना चाहता. लेकिन हर कोई जो ये देख रहा है, वो देख रहा है कि मैं सच्चाई की तरफ़ हूँ और अपने कहे पर क़ायम हूँ..."


सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक


सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को गोस्वामी को राहत दी थी और इस मामले में किसी भी कार्रवाई से तीन हफ्ते के लिए संरक्षण दिया था. साथ ही नागपुर में दर्ज मामले को छोड़कर इस संबंध में दायर दूसरे सभी मामलों में कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.


महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने गोस्वामी के ख़िलाफ़ नागपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पालघर की घटना के संबंध में उनके टीवी शो में सोनिया गांधी पर दिए उनके बयानों का ज़िक्र था.


हालाँकि सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले को लेकर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे. उन्होंने अर्णब के बहाने कश्मीर के पत्रकार और लेखक गौहर गिलानी का मामला भी उठाया. तर्क दिया गया कि अगर अदालतों का मक़सद देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी को बचाए रखना है तो पत्रकारों से जुड़े अलग-अलग मामलों में ही क़ानून का रुख़ अलग-अलग क्यों नज़र आता है?


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विवटर पर लिखा, "अर्णब गोस्वामी पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले और जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के फ़ैसले से बड़ा विरोधाभास कोई हो नहीं सकता. अगर न्यायपालिका ही नेशनल और एंटी नेशनल की कहानी में यक़ीन करने लगेगी तो लोग न्याय मांगने के लिए कहां जाएंगे?"