खास बातें
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 657 पहुंच गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की है। इसका बड़ा असर प्रदेश में हॉटस्पॉट घोषित किए गए इलाकों पर भी पड़ेगा। एक तरफ पीएम मोदी ने नियमों में और कड़ाई करने की बात कही, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
कानपुर में कोरोना से पहली मौत
कानपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। हैलट अस्पताल में सोमवार को जिस कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
यूपी में अबतक 657 संक्रमित
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि अब तक प्रदेश में संक्रमण के 657 मामले हैं। प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर, वाराणसी और आगरा के एक-एक मरीज थे।
प्रयागराज में नियम सख्त
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद प्रयागराज जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने कहा कि इस दौरान केवल आवश्यक सामानों और आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। जिले के भीतर या सीमा पर किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी।
गोरखपुर: कई इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन
गोरखपुर के कई इलाकों में भी लॉकडाउन के दौरान लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के बजाय खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि पुलिस बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। वहीं प्रशासन के बार-बार मना करने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए लोग बैंकों में रकम निकालने के लिए भीड़ इकट्ठी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बिना मास्क लगाए लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया है, उसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क पहने घर से निकल रहे हैं।
प्रदेश के हॉटस्पॉट में बढ़ाई जाएगी सख्ती
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस लॉकडाउन में कोरोना को हराने में देश का साथ दें। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट में अगले एक सप्ताह के लिए नियमों में और सख्ती बरती जाएगी। ऐसे में इसका असर प्रदेश के भी चिन्हित हॉटस्पॉटों पर पड़ेगा।
10:30 AM, 14-APR-2020
हॉटस्पॉट में उड़ रहीं लॉकडाउन की धज्जियां
वाराणसी के मदनपुरा इलाके को सोमवार को ही कोरोना वायरस हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था। इसके बाद भी मंगलवार सुबह लोगों में भारी लापरवाही देखने को मिली। सुबह सवेरे इलाके में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती नजर आईं। काफी संख्या में लोग सड़कों पर घूमते रहे।
09:58 AM, 14-APR-2020
लखनऊ में चार और आगरा में एक पॉजिटिव
लखनऊ के केजीएमयू में की गई कोरोना संक्रमण की जांच में मंगलवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक मरीज आगरा और चार लखनऊ के हैं। लखनऊ के चारों मरीज जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे।
09:56 AM, 14-APR-2020
आगरा में मृत कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव
आगरा के पारस अस्पताल में सोमवार को ब्रेन हैमरेज से एक कोरोना संदिग्ध महिला की मौत हो गई। इसके बाद देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पता चला कि वह कोरोना संक्रमित थी। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है।
09:53 AM, 14-APR-2020
कानपुर के जमातियों पर कसेगा शिकंजा
कानपुर में पकड़े गए विदेशी जमातियों के क्वारंटीन का समय आज पूरा हो रहा है। मेडिकल जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन पर शिकंजा कसना तय है। पुलिस इन सभी जमातियों को जेल भेजने की तैयारी में लग गई है।
09:51 AM, 14-APR-2020
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित की मौत
मुरादाबाद के तीर्थांकर महावीर मेडिकल यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मरीज का इलाज कर रहे एक 39 वर्षीय डॉक्टर सहित 17 लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
08:35 AM, 14-APR-2020
यूपी: प्रदेश में कुल 657 संक्रमित, अब तक छह की हो चुकी है मौत
वाराणसी में सैनिटाइजेशन
वाराणसी व आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद मंगलवार सुबह नगर निगम गोदौलिया चौक इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज करवाया।