दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसने लोगों के अंदर खौफ पैदा कर दिया है, बता दें कि गुरुवार देर रात सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में 76 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे, मालूम हो कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।
कोरोना वायरस से गर्भवती महिलाओं को खतरा नहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या 'कोरोना वायरस' गर्भवती मां से शिशु में संक्रमित होता है, तो हम आपको बता दें कि इस डर को आप अपने दिमाग से निकाल दीजिए क्योंकि लासेंट में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि 'कोरोना वायरस' गर्भधारण करने या गर्भावस्था के दौरान मां से शिशु में संक्रमित नहीं होता है, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन गर्भवस्था के दौरान महिलाओं की इम्यून सिस्टम थोड़ा सा वीक होता है इसलिए गर्भवती महिलाओं थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
गर्भवती महिलाओं को खास देखरेख की जरूरत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सर्दी-जुकाम से ग्रसित लोगों से दूर रहने की जरूरत होती है क्योंकि इस दौरान महिलाओं को हैवी डोज की दवा नहीं दी जा सकती है क्योंकि इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को खतरा होता है, ऐसे में महिलाओं को, सावधानी ही बचाव है, की तर्ज पर अपना और अपने आने वाले बच्चे का ध्यान रखना चाहिए।
'कोरोना वायरस' से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल 'कोरोना वायरस' के संक्रमण से बचने के लिए हाथ को करीब 20 सेकेंड तक धोएं। हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचिए। जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो, उनके संपर्क में ना आएं। अपने नाक-मुंह और आंखों को बार-बार टच ना करें। अगर आपको खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। खांसते और छींकते समय नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें।
Coronavirus: क्या गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा है 'कोरोना वायरस'?