नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसने लोगों के अंदर खौफ पैदा कर दिया है, बता दें कि गुरुवार देर रात सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में 76 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे, मालूम हो कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।
अफवाओं पर ध्यान ना दें: WHO फिलहाल भारत में इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी है और लोगों से अपील की गई है कि वो अफवाओं पर ध्यान ना दें क्योंकि इस बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गलत बातें परोसी जा रही हैं, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भी अपील की गई है कि लोगइधर-उधर की बातों पर बिल्कुल भरोसा ना करें और WHO की ओर से जारी
'ना तो गले मिलें और ना ही हाथ मिलाएं' संगठन की ओर से कहा गया है कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल रही है इसलिए डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है वो लोगों से ना तो गले मिलें और ना ही हाथ मिलाएं बल्कि हाथ जोड़कर यानी कि 'नमस्ते' करके एक-दूसरे का अभिवादन करें, ऐसा इसलिए कहा गया है कि पीड़ित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स से आपको संक्रमण हो सकता है इसलिए जिन लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी या गले में इन्फेक्शन हैं, उनसे लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है।
'सेक्स' करने से नहीं फैलता है कोरोना वायरस कोई जरूरी नहीं कि सर्दी-खांसी से पीड़ित इंसान को कोरोना हुआ है लेकिन एहतियान लोगों से यह बात कही गई है क्योंकि आपको नहीं पता कि किस व्यक्ति के शरीर में कोरोना अटैक कर रहा है। पीड़ित व्यक्ति से 6 फीट की दूरी 'द सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' के तरफ से जारी दिशा निर्देश में पीड़ित व्यक्ति से 6 फीट की दूरी होना जरूरी बताया है तो WHO का ये भी कहना है कि कोरोना वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज नहीं है लेकिन पीड़ित व्यक्ति के 'किस' करने से यह उसके पार्टनर को हो सकता है, इसलिए इस दौरान लोगों को रिलेशनशिप बनाने से दूर रहना चाहिए।
भीड़-भाड़ वाले और खुली स्थानों पर ना करें भोजन WHO के मुताबिक भीड़-भाड़ वाले इलाके और खुले स्थान की चीजों का सेवन करने से इंसान पर कोरोना अटैक का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ऐसी जगहों पर खाना नहीं खाना चाहिए और अगर बाहर खाना बेहद जरूरी ही हो तो आप गर्म चीजों का सेवन करें क्योंकि ठंडी चीजों से संक्रमण जल्दी होता है।
इन बातों का रखें खास ख्याल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथ को करीब 20 सेकेंड तक धोएं। हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचिए।
खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो, उनके संपर्क में ना आएं। अपने नाक-मुंह और आंखों को बार-बार टच ना करें। अगर आपको खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। खांसते और छींकते समय नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें।