देहरादून में पोस्ट ऑफिस के बाहर तड़के तीन बजे से लाइन में लग रहे गरीब मजदूर, ये है मामला


बिहार सरकार से डाकघर में खुले खाते में आर्थिक मदद की आस लगाए श्रमिक तड़के तीन बजे से पोस्ट ऑफिस में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंकिंग (आईपीपीबी) का खाता खुलवाने पहुंच रहे हैं।


अभी तक विभागीय अधिकारियों ने बिहार सरकार की तरफ से खाते में पैसे भेजने की जानकारी से इनकार किया है। 


आज तड़के तीन बजे से घंटाघर स्थित जीपीओ में खाता खुलवाने के लिए श्रमिकों की लाइन लगनी शुरू हो गई।


समय के साथ-साथ श्रमिकों की संख्या भी बढ़ती गई। दोपहर एक बजे तक खाते खोले जा रहे हैं।


श्रमिकों को बिहार से परिचितों ने वहां की सरकार से आर्थिक मदद देने की बात कही है, जिसके बाद ये लोग खाता खुलवाने पहुंच रहे हैं। विभाग ने बिहार के अधिकारियों से संपर्क साधा। बताया गया है कि उन्हें ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है।
- अनसूया प्रसाद चमोला, प्रवर डाक अधीक्षक, देहरादून मंडल