उत्तराखंड में पिछले 100 घंटे में कोरोना का कोई नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35 है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।
- लॉक डाउन बढ़ने के चलते देहरादून से चलने वाली सभी तरह की पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही तीन मई तक बंद रहेगी। यह जानकारी देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जो भी गाड़ियां कैंसिल हो रही है। उनका अगर किसी ने रिजर्वेशन कराया है तो उसका रिफंड 31 जून तक लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली दो पार्सल ट्रेन को 25 अप्रैल तक चालू रखने का निर्णय लिया गया है।
- लॉक की अवधि बढ़ने के बाद ऋषिकेश में अन्य दिनों की तरह ही लोग खरीदारी के लिए निकले। कहीं कोई भगदड़ जैसी स्थिति नहीं दिखाई दी। ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग पहले से इस स्थिति के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं। हर कोई यही मानकर चल रहा था कि अप्रैल पूरे माह लॉकडाउन की ही स्थिति रहने वाली है। इसलिए बाजारों में सामान्य दिनों की तरह ही भीड़ दिखाई दी।
- देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए एनसीसी कैडेट पुलिस की मदद के लिए सड़कों पर उतरे।
- रुड़की में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने तीन मई तक लॉकडाउन की प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे सभी संशय दूर हो गए हैं और तीन मई के बाद भारत कोरोना मुक्त होगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी लॉकडाउन को कोरोना की महामारी से निपटने के लिए जरूरी बताया, उन्होंने पीएम मोदी की घोषणा का स्वागत किया है।
- बाजपुर में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सिख समाज के लोगों ने कोतवाल एनबी भट्ट को तहरीर सौपी। सिख समाज के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है।
- चमोली जिले के लोगों ने भी प्रधानमंत्री के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है। रानीखेत में भी लॉकडाउन बढ़ाने को लोगों ने सही कदम बताया है।
- दस बजते ही लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए टीवी सेटों के सामने बैठ गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की बात कही। लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने को लेकर लोगों ने प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना की। देहरादून के रायपुर के संदीप रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला बिल्कुल सही है। भारत कोरोना को सोशल डिस्टेंस रखकर ही मात दे पाएगा। हालांकि राज्य सरकार को दिहाड़ी में काम करने वाले लोगों की आजीविका के लिए कुछ सोचना चाहिए।
- मंगलवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पुलिस ने भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। पिथौरागढ़ में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर का जन्म दिन मनाया गया।
- लाॅकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर बेवजह घूमने वालों को एसडीएम मसूरी ने आज दंडित किया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से निजात के लिए लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराया। चैराहों पर गश्त कर रहे एसडीएम मसूरी और पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वाले दो युवकों को मसूरी कैमल बैक रोड पर पकड़ा।
उनको दंड स्वरूप कान पकड़ कर उठक-बैठक व 100 पुशअप लगवाये और घर में रहने की सलाह दी। एसडीएम की इस कार्रवाई से बेवजह बाइक से घूमने वालों में हड़कंप देखा गया। मालूम हो कि पहाड़ों की रानी मसूरी में लाॅकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह किराना एवं सब्जी की दुकान खुलने के बाद थोड़ी चहल-पहल तो होती है, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद सड़कें पूरी तरह शांत हो जाती है।
कहीं से भी किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं होती है। एसडीएम व पुलिस लगातार गश्त कर रही है। मसूरी एसडीएम वरूण चैधरी और मसूरी कोतवाल विद्याभूशण नेगी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की गाड़ी शहर से लेकर मसूरी के आसपास के इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर से भी लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील की जा रही है।
- रोज की तरह लॉकडाउन के 21वें दिन भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों के बाहर लोग दिखे भी, लेकिन इक्का-दुक्का जगहों को छोड़कर सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। पुलिस कर्मी भी चौराहों पर मुस्तैद दिखाई दिए। हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन न करने पर चालान भी किए जा रहे हैं।