खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
02:02 PM, 28-APR-2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, एमसीडी आयुक्तों, डीएम और दिल्ली और केंद्र / राज्य के सभी जिलों के डीसीपी और जिला निगरानी अधिकारी और सरकारी अस्पतालों के प्रमुख शामिल हैं।
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और कोटा में फंसे छात्रों को वापिस लाने की मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सभी छात्रों को पुलिस ने हिरास्त में ले लिया है। पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान ने बताया कि ये सभी छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया है।
12:58 PM, 28-APR-2020
असम में एक और मामला, संक्रमितों की संख्या 36 हुई
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि मरकज में भाग लेने वाले व्यक्ति के द्वितीय संपर्क में आई बोगाईगांव की एक 16 वर्षीय लड़की का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है।
12:51 PM, 28-APR-2020
छत्तीसगढ़ में तीन सक्रिय मामले, अब तक 34 मरीज ठीक हुए
एम्स रायपुर की ओर से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित 34 मरीज अब तक ठीक हो चुके है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब तीन है।
12:47 PM, 28-APR-2020
हर्षवर्धन दिल्ली में कोरोना को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोरोना निगरानी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।
12:43 PM, 28-APR-2020
कर्नाटक में आठ नए मामले, संक्रमितों की संख्या 520 हुई
कर्नाटक सरकार के मुताबिक, 27 अप्रैल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 520 हो गई है।