वाराणसी में विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक भूख पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है। अनाज बैंक द्वारा चलाई जा रही रसोई में अब गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों के लिए पौष्टिक आहार तैयार किया जा रहा है।
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख एचएस कंवर एवं मुख्य प्रबंधक अमिताभ भौमिक ने गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए तैयार पैकेट के साथ भोजन दूतों को रवाना किया। अनाज बैंक के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना संकट के समय गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों का खास ध्यान रखा जाएगा। अनाज बैंक गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करेगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की जरूरत पर मदद पहुंचाई जा सके।