सहारनपुर में इस समय एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन देने का काम कर रही है। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोक डाउन है। लोगों के व्यापार बंद हो गए एवं मजदूरों की मजदूरी छीन गई हजारों लोग नौकरियों से निकाल दिए गए बेगाने शहर में रह रहे मजदूरों को फैक्ट्री मालिकों बहुत निकाल दिया मजबूरी वश यह लोग सड़कों पर आ गए और अधिकांश मजदूर अप ने घरों तक भी नहीं पहुंच पाए ऐसे में उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने इनकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करने का काम शुरू किया ऐसे में एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आई सोसाइटी की टीम ने 24 मार्च से जरूरतमंदों को राशन वितरित करना शुरू किया। शहर के अलग अलग स्थानों से जहां से जहां भी किसी जरूरतमंद का फोन आता है। तो सोसायटी के स्वयंसेवकों ने उनके घर जाकर राशन उपलब्ध करा रहे हैं। प्रतिदिन लोगों के लिए मदद कर रही सोसाइटी ने लगभग 600 पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए। रोजाना लगभग 30 से 40 परिवारों को राशन वितरण करने का काम कर रहे हैं। अब तक लगभग 900 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने बताया की हमारी टीम की कोशिश है जब तक लॉकडाउन रहेगा है हम लोग सहारनपुर में इस नेक कार्य को निरंतर करते रहेंगे। सोसायटी के इस कार्य में सहारनपुर के कुछ दानवीर निरंतर दान देकर अपना सहयोग कर रहे हैं। राशन वितरण के समय सोसाइटी से जुड़े स्वयंसेवकों की एक जैसी वेशभूषा एकता का भी संदेश दे रही है। राशन वितरित करते समय किसी भी जरूरतमंद की टीम द्वारा फोटोग्राफ्स नहीं की जाती।सोसाइटी की टीम में मुख्य रूप से ओसविंन टेरेंस,राहुल गुनदेव, खेमचंद सैनी दिशा शुक्ला, गगनदीप, शशांक शर्मा,जॉनी वर्मा, आयुष जैन, गीता चौहान, जसपाल भट्टी, वीरेंद्र मान, संदीप शर्मा, शगुन खन्ना, विपुल माहेश्वरी, नीलू खान, अधिराज गुलाटी आदि निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।