गुज्जर बस्ती: ड्रोन से निगरानी, पीएसी का पहरा, बटवाया राशन

गैंडीखाता गुर्जर बस्ती पर पीएसी का पहरा बिठा दिया और ड्रोन कैमरे से ग्रामीणों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। शनिवार को प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए सब्जी और राशन पहुंचाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों की स्क्रीनिंग जांच की और कुछ लोगों को दवा भी दी। एसडीएम कुश्म चौहान ने सभी लोगों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।


मालूम हो कि  श्यामपुर क्षेत्र के गैंडीखाता गुर्जर बस्ती को सील कर दिया गया था। पुलिस जांच में पता चला था कि यहां के 98 लोग दिल्ली मरकज में शामिल होकर लौटे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 98 जमातियों के साथ 17 और लोगों क्वारंटीन कर दिया था।
शनिवार को एसडीएम कुश्म चौहान ने गुर्जर बस्ती पहुंची। उन्होंने पूरी बस्ती में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सभी परिवारों को राशन बंटवाया। इसके अलावा सब्जी मंडी ज्वालापुर से प्रत्येक घर के लिए पांच किलो आलू और दो किलो प्याज भी उपलब्ध कराई। एसडीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रत्येक हालातों की जानकारी जुटाने के लिए नियुक्त कर दिया है।
इसी के साथ गांव की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगा दिए हैं और बस्ती के बाहर पीएसी का पहरा बैठा दिया है। बस्ती के लोगों को सख्त हिदायत देते हुए एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क में न आने के साथ बाहर न निकलने के लिए निर्देश दिए हैं। श्यामपुर थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से भी निगरानी कर रही है, साथ ही किसी समस्या आने पर बस्ती के लोगों की मदद की जाएगी।
------------
दूध की सप्लाई और चारे की व्यवस्था शीघ्र
तीन दिन से आवाजाही बंद होने से पशुपालकों के सामने दूध सप्लाई और पशुओं के लिए चारा की समस्या खड़ी होने लगी है। शुक्रवार शाम का दूध तो शनिवार की सुबह को आधा अधूरा सप्लाई करा दिया गया, लेकिन अब नए निर्देशों के अनुसार दूध कोई खरीद नहीं सकेगा। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि दूध की सप्लाई कराने के लिए शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।