हरिद्वार में ज्वालापुर से सटे दो और वार्ड भी किए पाबंद


कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने ज्वालापुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्तिनगर में काजी कालोनी से बड़ी मस्जिद तक और वार्ड नबंर 45 तपोवन में बाबर कॉलोनी व बंजारावाली गली को भी पाबंद कर दिया है।
आठ अप्रैल को ज्वालापुर क्षेत्र के पांवधोई से कोरोना से संक्रमित दो लोगों के आने पर तीन वार्डों को पाबंद कर दिया था। जिसमें पांवधोई, नीलखुदाना, लक्कड़हारान शामिल हैं। इनसे सटे सात वार्ड मेहतान, कस्साबान, वाल्मीकि बस्ती, त्रिमूर्तिनगर आंशिक, तपोवन, पांडेवाला, चाकलान को बफर जोन घोषित किया गया था।


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि इन क्षेत्रों में डोर-टू डोर सेवा संचालित रहेगी। इस क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा और न ही आ सकेगा। यहां पर शीघ्र ही हेल्पलाइन जारी कर दी जाएगी। डीएम ने एसडीएम को क्षेत्रों में व्यवस्था कराने और निगरानी के लिए आदेश जारी किए।