जींद. जींद के ओमनगर में शुक्रवार शाम को एक झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक ट्रैक्टर चालक ने पहले ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस पर कैंची से हमला करने का प्रयास किया। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई। बाद में काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया गया। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक शराब पीये हुए था। पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शहर के ओमनगर में रहने वाला युवक हंसराज शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहा था। गली में कुछ लोग कुर्सी डालकर बैठे हुए थे। उनसे रास्ते से कुर्सी हटाने को लेकर हंसराज की पहले कहासुनी हुई और बाद में यह झगड़े बदल गई। इसी बीच हंसराज के भाई कृष्ण ने कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी सूचना दी।
इसके बाद राइडर पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक युवक को समझाने की कोशिश की तो वह पुलिस के साथ गाली-गलौच करने लगा। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने इस दौरान पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की। पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और उसे ट्रैक्टर से नीचे उतारने लगे तो उसने एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी।
ट्रैक्टर में ही रखी कैंची से पुलिस कर्मचारियों पर हमले का प्रयास किया जिसमे पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए। फिर पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद उसे ट्रैक्टर से उतारा और उसे पुलिस थाने ले जाया गया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच : एसएचओ
सिटी थाना एसएचओ रोहताश ढुल का कहना है कि शहर के ओमनगर में एक शराबी ने पुलिस कर्मियों पर पहले ट्रैक्टर चढ़ाने और फिर कैंची से हमला किया।। इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने शराबी को काबू कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।