कानपुर में 17 नए मामले, मुरादाबाद में संक्रमित डॉक्टर की मौत


खास बातें
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1160 हो गई है। इसी के साथ संक्रमण 50 जिलों तक पहुंच गया है। हालांकि इसी बीच लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल से राहत भरी खबर भी सामने आई है। रविवार को टेस्ट किए गए सैंपलों में बहुत कम संख्या में पॉजिटिव पाए गए हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश भर में लागू लॉकडाउन और हॉटस्पॉट मॉडल का असर दिखने लगा है


फ्रांस की महिला यात्रियों से रामपुर में पूछताछ, जांच के बाद मिली जाने की अनुमति
रामपुर सिविल लाइंस पुलिस ने सुबह कार से नैनीताल से दिल्ली जा रही फ्रांस की दो महिला यात्रियों को कोसी पुल के पास बैरियर पर रोक लिया। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि 21 अप्रैल को उनकी दिल्ली से फ्रांस के लिए फ्लाइट है और इस संबंध में दूतावास से आए पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी दिखाए। दोनों यात्री लॉकडाउन के कारण नैनीताल में फंसी हुई थीं। यात्रियों ने उन्हें करीब एक महीने क्वारंटीन किए जाने और सभी आवश्यक जांच किए जाने की बात बताई और कागजात दिखाए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ने डीएम-एसपी को पूरी जानकारी देने के बाद दोनों महिला यात्रियों को जाने की अनुमति दे दी।


12:30 PM, 20-APR-2020
इलाज नहीं मिल पाने के कारण किडनी के मरीज की मौत
आगरा में कोरोना वायरस के खौफ के बीच अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज नहीं मिल पाने की खबर सामने आ रही है। सिकंदरा के रहने वाले किडनी के मरीज आरबी सिंह के पास कोरोना की रिपोर्ट न होने के कारण उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। आज सुबह 11 बजे उनकी कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन तबतक मरीज ने घर में दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि कंट्रोल रूम में कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया।
11:27 AM, 20-APR-2020
बिजनौर में दरोगा समेत चार पॉजिटिव
बिजनौर में सोमवार को एक दरोगा समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। 
11:10 AM, 20-APR-2020
कानपुर में 17 नए मामले
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना वायरस के 49 सक्रिय मामले थे। आज सुबह माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 17 और पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।
10:37 AM, 20-APR-2020
आज से शुरू हुआ टोल संग्रह
प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आज से टोल संग्रह दोबारा शुरू कर दिया गया है। वाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर डफी टोल प्लाजा के पास उप प्रबंधक ने कहा कि फिलहाल हम केवल दो लेन का संचालन कर रहे हैं। इस दौरान टोल बूथ संचालक मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं।