कोरोना संक्रमित मरीज के गांव में गई आशा वर्कर पर पथराव और धमकी देने वाले चार गिरफ्तार


 







सिरसा. सिरसा के रोड़ी गांव में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उस गांव में स्क्रीनिंग करने गई आशा वर्कर पर पथराव करने वाले व धमकी देने वाले चाल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दलबीर सिंह पुत्र शेर सिंह, अवतार सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, अमरीक सिंह पुत्र जगना सिंह व जसपाल सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी गांव रोड़ी के रूप में हुई है। 


रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना के अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हें शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आशा वर्कर कर्मजीत कौर निवासी वार्ड नंबर 12 कालांवाली की शिकायत पर विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत रोडी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 


उन्होंने बताया कि कोविड-19 कोरोना के चलते रोडी कस्बां को सील किया हुआ है और आशा वर्कर कर्मजीत कौर अपनी ड्यूटी के दौरान घर-घर जाकर फार्म भरने का काम कर रही थी। इसी दौरान उसने लोगों को जब जागरूक करते हुए घरों में रहने के लिए कहा तो एकत्रित हुए लोगों ने उग्र होते हुए आशा वर्कर पर पथराव किया व हाथापाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी थी।