कोरोना योद्धाओं का नियम तोड़कर सम्मान करने पर लगी रोक,सोशल डिस्टेंसिंग है मुख्य वजह


उत्तराखंड में अब कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। सीएम आवास में बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कोविड-19 पर नियंत्रण को लेकर हुई बैठक में यह निर्देश दिए।  


उन्होंने अफसरों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने को कहा। इस क्रम में सीएम ने स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस के कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए आम लोगों द्वारा किया जा रहा सहयोग भी काबिलेतारीफ है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जगह-जगह कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर या बुके देकर सम्मान किया जा रहा है।


सम्मान करना गलत नहीं है लेकिन मौजूदा वक्त में कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है। अलबत्ता, दूर से पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स और उनके काम के प्रति सम्मान जताया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग सामान बांट रहे हैं, लोगों की मदद कर रहे हैं, वो भी इसका फोटो ना खींचे और मदद करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। 


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि छोटे व्यावसायियों और स्थानीय लोगों की आय के सृजन के लिए कार्य योजना बनाएं। कृषि कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार अनुमति दें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य भी कम मैनपावर के साथ शुरू किए जा सकते हैं। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा आदि मौजूद रहे