लॉकडाउन में गंगोत्री धाम का खर्च मनसा देवी ट्रस्ट उठाएगा


मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्रीनिरंजनी पंचायती अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में श्री गंगोत्री धाम का समस्त खर्च मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा वहन किया जाएगा। यह बात उन्होंने गुरुवार को गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश का स्वागत के दौरान कही।


श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि जब पूर्व में भी चारधाम की यात्रा प्रारंभ होती थी तो यात्रा से पूर्व श्रद्धालुजन मां मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर मां से आज्ञा लेकर यात्रा प्रारंभ करते थे। जिससे उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो। अब संपूर्ण देश में लॉकडाउन की स्थिति होने के कारण मां गंगोत्री धाम का अनुग्रह मां मनसा देवी के पास आया और मां मनसा देवी ने इस अनुग्रह को प्रेम पूर्वक स्वीकार किया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मां गंगोत्री धाम के समस्त राजभोग प्रसाद और भोजन की व्यवस्था मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से अनवरत जारी रहेगी।


श्रीगंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री महंत रविंद्रपुरी का आभार व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से देश नहीं अपितु पूरा विश्व ग्रसित है। इस वजह से श्रद्धालु अभी केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से जैसा भी आदेश मिलेगा उसी के पश्चात दर्शन कर सकेंगे।


इस अवसर पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनन्जय आदि मौजूद रहे।


कोरोना से मुक्ति के लिए मां गंगा से करेंगे प्रार्थना


श्रीगंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने कहा कि मां गंगा के पावन चरणों में प्रार्थना करेंगे हमारा देश ही नहीं बल्कि विश्व कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्त हो। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्म प्रेमी गंगा सप्तमी के दिन अपने-अपने घरों में मां गंगा की आराधना करें। रोग से मुक्ति प्रदान करने वाली मां गंगा अवश्य उनकी


प्रार्थना सुनेगी।


22 को निकलेगा राशन से भरा ट्रक


22 अप्रैल को एक ट्रक राशन और अन्य सामग्रियों को लेकर हरिद्वार से श्रीगंगोत्री धाम के लिए रवाना किया जाएगा।


26 को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट


गंगोत्री धाम के रावल ने बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को विधिविधान के साथ खोले जाएंगे। लॉकडाउन के चलते पूजा सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुए की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को मुखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारम्भ होगी जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी।