लॉकडाउन: सेना के साथ मुठभेड़ में ढेर 4 आतंकियों की पुलिस ने गुप्त रखी पहचान, वीडियोग्राफी कर दफनाया


एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि शोपियां के मेलहुरा में चल रहे ऑपरेशन में सभी चार आतंकवादी मारे गए। देश में जारी कोरोना ल़ॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने चारों की पहचान उजागर नहीं होने दी गई।


 रिपोर्ट के मुताबिक उग्रवादियों की पहचान का अभी खुलासा नहीं किया गया है। चारों के शवों को कानूनी औपचारिकताओं के लिए श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम में रख दिया गया। बाद में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उन्हें दफनाया दिया गया।


इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कहा, 'हमने सभी चार अज्ञात आतंकवादियों के डीएनए नमूने लिए हैं। अब तक एक आतंकवादी का परिवार सामने आया है। यदि परिवार शव की पहचान करता है तो परिवार के 2-3 सदस्यों को जनाजे में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।'


आपको बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिले एक विशेष इनपुट के बाद शोपियां में पुलिस और सेना द्वारा मंगलवार रात एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया गया।


आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दो आतंकी बुधवार तड़के मारे गए और बाद में अन्य दो को भी बलों ने मार गिराया।