मुरादाबाद में तीन साल के बच्चे समेत 21 नए केस, 1363 हुई संक्रमितों की संख्या


खास 
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को मुरादाबाद में कोरोना वायरस के 3 साल के बच्चे समेत 21 और अमरोहा में पांच और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूपी में अब संक्रमितों की संख्या 1363 हो गई है। वहीं 10 जिले कोरोना फ्री घोषित किया गया है। वहीं, अलीगढ़ में पुलिस पर पथराव किया गया, पुलिस टीम यहां बाजार बंद कराने गई थी।


12:56 PM, 22-APR-2020
बागपत में दूसरे राज्यों से आवागमन रोकने के लिए बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दूसरे राज्यों से आवागमन रोकने के लिए बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है। हरियाणा के अलावा गाजियाबाद के बॉर्डर पर दिल्ली से आवागमन रोकने के लिए एसपी ने निर्देश दिए हैं। जिले में बाजार 9 बजे तक खुले रहे। 


12:36 PM, 22-APR-2020
महराजगंज में 338 लोग हुए गिरफ्तार
महराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के अंतर्गत 92 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं।  338 लोग गिरफ्तार हुए हैं। ब्लैक मार्केटिंग में 4 लोगों पर मुकदमा किया गया है। ईसी एक्ट के अंतर्गत 5 मुकदमे, 3214 वाहनों का चालान किया गया। 302 वाहन सीज किए गए और 496700 का जुर्माना वसूल किया गया।
 
12:24 PM, 22-APR-2020
शामली में सोशल डिस्टेंस का पालन कर दुकानों से खरीदी किताबें
शामली जिले में लॉकडाउन में बुधवार को स्टेशनरी की दुकानें सुबह 3 घंटे के लिए खुली। अभिभावकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बच्चों की किताबें खरीदीं। पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती के पालन करते हुए दुपहिया वाहनों के चालान किए। हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस की गश्त रही।
11:54 AM, 22-APR-2020
अमरोहा में पांच और कोरोना संक्रमित मिले
अमरोहा में पांच और कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित दिल्ली से लौटने वाले और जमात से जुड़े लोग हैं। जिले कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है। 
11:37 AM, 22-APR-2020
अलीगढ़ में पुलिस पर पथराव
अलीगढ़ के भुजपुरा में लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट की समय अवधि पूरी होने पर बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया। महिला पुलिसकर्मी सहित तीन पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गए। भीड़ ने लैपर्ड बाइक में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। फिलहार स्थिति नियंत्रण में है।
11:26 AM, 22-APR-2020
लॉकडाउन में मथुरा में प्रशासन हुआ सख्त
लॉकडाउन में मथुरा प्रशासन सख्ती बरत रहा है। आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से निकलने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। डीएम और एसएसपी ग्रोवर शहर में व्यवस्थाएं देखने निकले और इलाके का जायजा लिया।
11:02 AM, 22-APR-2020
मुरादाबाद में 3 साल के बच्चे समेत 21 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
मुरादाबाद में कोरोना वायरस के 3 साल के बच्चे समेत 21 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। 
10:47 AM, 22-APR-2020
कुशीनगर के इस 106 साल के नेता के पास पीएम मोदी ने किया फोन
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की सुबह एक गर्व करने वाली खबर आई। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106 साल के बुजुर्ग भाजपा नेता व जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1977 में नौरंगिया से विधायक रहे श्री नारायण उर्फ भुलई भाई से बात कर हाल चाल पूछा। पीएम मोदी ने फोन पर कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गए थे, सोचा इस संकट की घड़ी में आपका हालचाल जानकर आशीर्वाद ले लूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके पूरे परिवार को प्रणाम कहा।
 
10:26 AM, 22-APR-2020
यूपी में कोरोना: मुरादाबाद में तीन साल के बच्चे समेत 21 नए केस, 1363 हुई संक्रमितों की संख्या
प्रदेश में मंगलवार को नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1337 हो गई थी। मंगलवार को 153 नए मरीज सामने आए थे। इसी के साथ संक्रमण 53 जिलों तक पहुंच गया है। वहीं 10 जिले कोरोना फ्री घोषित किया गया है।