नाबालिग बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर,सामुहिक बलात्कार का मामला।

बाड़मेर। महिला थाने में दर्ज मुकदमा नम्बर 0083 दिनांक 18/04/2020 की जांच उप अधीक्षक धनापुरी जी के पास है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में शीघ्र कारवाई के निर्देश भी हो गए है। अब इस मामले में मुल्जिमो की नही चलेगी। क्योकी मुख्य मुलजिम खुलेआम कह रहा था गांधी छाप नोटो में ताकत है। इस मामले में पीड़िता के दिनांक:-05/05/2020 को कोर्ट में 164 के बयान भी है। 
 मामला यह है।  गरीब विधवा महिला को स्थाई नोकरी का झांसा देकर खुद की ऑफिस में नोकरी रखा। नोकरी रखने के कुछ दिन बाद लाचार महिला को उसके नाबालिग बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर व डरा धमकाकर बलात्कार किया उसके बाद अपने मित्रों से मिलकर सामुहिक बलात्कार करवाया। मुल्जिमो ने अबला का तीन माह तक देहशोषण किया। यह सब घटना गर्ल्स स्कूल, माल गोदाम के सामने बाड़मेर की बताई जा रही है। मुकदमा दर्ज हुए 12 दिन हो गए है ओर इन धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है:- (344,323,506,376, (D)' (2)(N) भा द स) मुल्जिमो के डर के कारण यह महिला बाड़मेर छोड़कर डिसा अपने पिता के घर चली गई है। मुख्य अभियुक्त चोहटन रोड, बाड़मेर में आज भी अपने कार्यालय में गोरखधंधा चला रहा है। युवाओ को सरकारी नोकरी देने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ रहा है। कई युवा इसके बहकावे में आने से दलदल में फस चुके है मगर इसके खिलाफ नही कर पा रहे कारवाई क्योंकि यह झुठे मुकदमे में फ़साने की धमकियां देता है।इसके द्वारा भोले भाले ग्रामीण किसानों को सरकारी लोन व सरकारी स्कीम के लाभ का प्रलोभन देकर बड़ी रकम लूटी जा रही हैं। यह अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी का कारोबार चला रहा है। पुलिस नही कर पा रही है कारवाई। मुलजिम आज भी खुलेआम घूम रहे है।