राधाकृष्ण धाम में चालू हो गया ढाई हजार लोगों का सांझा चूल्हा


श्री राधाकृष्ण धाम भूपतवाला में  ढाई हजार लोगों के लिए भोजन तैयार करने को सांझा चूल्हा शुरू हो गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी को प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है।
लॉकडाउन के बाद से ही राधाकृष्ण धाम में हर रोज निर्धन लोगों के लिए भोजन बनवा कर वितरित करा रहे थे, लेकिन प्रशासन से इजाजत न होने के कारण पुलिस ने तीन दिन पूर्व उसको बंद करा दिया था।
सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि शालिग्राम घाट पर भोजन बांटने की अनुमति पहले से उनके पास थी। उधर, रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने राधाकृष्ण धाम की रसोई का निरीक्षण किया तथा घाट पर भोजन वितरण की व्यवस्था को भी देखा। कार्य में पूर्व सभासद हरीश शेरी, तिरपाल शर्मा, सुभाष माहेश्वरी, आकाश भाटी आदि कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं।