क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों ने डीएम एवं संबंधित अधिकारियों से सरकारी राशन की दुकानों पर दो घंटे के बजाय चार घंटे राशन बंटवाने की मांग की है। क्षेत्र में कई स्थानों पर सरकारी राशन की दुकानों पर आये दिन राशन लेने के लिए राशनकार्ड धारकों की भीड़ बढ़ने से राशन डीलरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बिशनपुर कुंडी के रविन्द्र सिंह, पदार्था के हाजी रानू, धारीवाला के जगत सिंह, बादशाहपुर के मोहन सिंह, नसीरपुर कलां के हमीद आदि राशन डीलरों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद राशनकार्ड धारक लाइन में सामाजिक दूरी बनाकर नहीं खड़े हो रहे हैं। राशन लेने के लिए हंगामा कर रहे हैं। इस वजह से राशन डीलरों एवं ग्राम प्रधानों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ रही है। इन दिनों क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी राशन की दुकानों पर राशनकार्ड धारकों को तीन माह का राशन दिया जा रहा है। इस वजह से राशनकार्ड धारकों में राशन लेने के लिए आपाधापी मची हुई है। बिरम, प्रेम, मलखान, सतपाल, बबीता, खातून, जुबेदा, रहमान, सुल्तान आदि राशनकार्ड धारकों का कहना है कि सुबह आठ बजे से सुबह दस बजे तक क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरित किया जा रहा है। समय कम होने की वजह से लम्बी लाइन लग रही है। अगर दो घंटे के बजाय चार घंटे राशन बांटा जायेगा। राशन लेने में राशनकार्ड धारकों को राशन लेने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।