Happy Birthday Mukesh Ambani: एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की शख्सियत से सब वाकिफ़ हैं. एक सफल व्यवसायी होने के अलावा मुकेश अंबानी एक परफेक्ट ‘फैमिली मैन’ भी हैं. आज देश के इस गौरव का जन्मदिन है. 19 अप्रैल 1957 को यमन में पैदा हुए मुकेश धीरूभाई अंबानी की ज़िंदगी कई पीढ़ी को प्रेरित करने की सलाहियत रखती है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक मुकेश अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. आमदनी और व्यापर की चकाचौंध में अक्सर प्रेम कहानी भुला दी जाती हैं मगर आज हम आपको बताएंगे कि मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की लव स्टोरी कैसी शुरू हुई. इस किस्से में भी मुलाकात, प्यार और शादी जैसे पड़ाव थे जिन्हें दोनों ने पार किया था
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक मुकेश अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. आमदनी और व्यापर की चकाचौंध में अक्सर प्रेम कहानी भुला दी जाती हैं मगर आज हम आपको बताएंगे कि मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की लव स्टोरी कैसी शुरू हुई. इस किस्से में भी मुलाकात, प्यार और शादी जैसे पड़ाव थे जिन्हें दोनों ने पार किया था
अब एक रोज़ पिता ने इस कहानी को अगले पड़ाव पर ले जाने का सोचा और इसी सिलसिले में धीरूभाई अंबानी ने नीता को फोन करके अपने ऑफिस बुलाया और जब नीता वहां पहुंची तब मुकेश भी वहीं मौजूद थे. और इस तरीके से मुकेश और नीता की पहली मुलाकात हुई. ऐसा कहते है न, पहली मुलाकात में महज़ आंखें बात करती हैं तो यहां भी ठीक वैसा ही हुआ.
लबों पर ख़ामोशी और आंखों में उभरते इश्क़ से लबरेज़ थी यह पहली मुलाकात. धीरे धीरे मुकेश और नीता की मुलाकातें बढ़ती गई और ऐसा कहा जाता है कि एक शाम जब नीता,मुकेश के साथ उनकी गाड़ी में मौजूद थीं और ट्रैफिक सिग्नल ने रुकने का आदेश दिया तब अचानक से मुकेश ने नीता को शादी के लिए प्रोपोज कर दिया. ट्रैफिक सिग्नल खुलने के बहुत देर तक मुकेश ने अपनी गाड़ी नहीं बढ़ाई और नीता के जवाब का इंतज़ार करते रहे. ऐसे में जब सड़क पर जाम लगना शुरू हुआ तब नीता ने शर्माते हुए मुकेश को शादी के लिए हां कह दिया.
ऐसी प्रेम कहानी अक्सर फिल्मों का हिस्सा बनती हैं मगर मुकेश अंबानी की यह कहानी सदियों तक प्रेम करने वालों को साहस और हिम्मत देती रहेगी.