सरकारी राशन की कालाबाजारी में डीलर समेत तीन पर केस

,हरिद्वार ---क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक ने सलेमपुर गांव के राशन डीलर रुस्तम और दुकानदार दो सगे भाइयों के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराया है। आरोप है कि बुधवार शाम को कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद राशन डीलर दुकान बंदकर भाग गया था। इसके बाद विभाग ने दुकान को सील कर दिया था। मामला सामने आने के बाद से राशन डीलर और आरोपी दुकानदार दोनों ही गायब बताए जा रहे हैं।


गुरुवार सुबह खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी राशन की दुकान में जांच के लिए पहुंचे। लेकिन राशन डीलर मौके पर नहीं आया। क्षेत्र की एक महिला भाजपा नेता की शिकायत पर बुधवार को आपूर्ति विभाग की टीम ने क्षेत्र के एक दुकानदार मुंतजिर के घर से 50 किलो सरकारी दाल सील बंद सरकारी बोरे में बरामद की थी। जांच में पता चला कि राशन डीलर ने सरकारी चने की दाल दुकानदार को बेच दी थी। बुधवार को जब भाजपा महिला नेता ने स्थानीय लोगों के साथ मामले में हंगामा किया तब विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और दुकान सील कर दी गई थी।


रानीपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक मोहनलाल वर्मा की शिकायत पर दुकानदार मुंतजिर और उसके भाई तसलीम पुत्रगण मकसूद और राशन डीलर रुस्तम पुत्र अख्तर के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया गया है।