आगरा के बाह क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने परिवार की ही पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की कोशिश की। इस घिनौनी हरकत को दबाने के लिए तीन दिन तक परिवार में पंचायत होती रही। लेकिन पीड़ित बालिका के माता-पिता दबाव में नहीं आए और चार दिन बाद सोमवार को पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना नौ अप्रैल की है। बच्ची के घरवालों के मुताबिक पारिवारिक रिश्ते में भाई लगने वाला यह युवक बालिका को बहाने से बंद मकान में ले गया। उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। बालिका की चीखें सुनकर दादी पहुंची तो आरोपी भाग निकला।
परिवार से जुड़ा मामला होने पर लोग सुलह-समझौते पर जुटे। लोकलाज का डर दिखाकर रिपोर्ट न करने का दबाव बनाया गया। बेटी की हालत देखकर मां-बाप से रहा नहीं गया और सोमवार को बाह थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बाह थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बालिका को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दबिश दी है।