उत्तराखंड में लगातार चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। आठ अप्रैल के बाद से प्रदेश में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35 है। ये आंकड़े सरकार को राहत देने वाले हैं।
तीन दिन बाद आज बैंक खुले तो लोगों की लंबी लाइन लग गई। अल्मोड़ा में बैंक के बाहर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दिए। कुछ ऐसा ही नजारा रुद्रपुर में भी बैंक के बाहर दिखाई दिया। लोगों को सैनिटाइज करके ही बैंक में प्रवेश दिया गया।
- लॉकडाउन की ढील में रानीखेत का बाजार सुनसान पड़ा रहा। वहीं जसपुर कृषि उत्पादन समिति में वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर गेट लगाया है।
- हरिद्वार में कोरोना प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज रहे हैं। सुबह-शाम योगाभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान लोग कोरोना को भगाना है, भारत को जिताना है नारेबाजी करते दिखे।
- रामनगर के बाजारों में कम रौनक दिखाई दी। इसी तरह रुद्रपुर में भी दुकानें खुली हैं, लेकिन भीड़-भाड़ न के बराबर है।
- हरिद्वार के जिया पोता गांव में बैंक के बाहर भीड़ पहुंच गई। यहां लोग सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं दिखे।
- उत्तराखंड में विगत आठ अप्रैल से कोई कोरोना पॉजिटिव न मिलने से सरकार के साथ ही यहां की जनता ने भी राहत की सांस ली है। लॉकडाउन के उल्लघंन के मामलों पर कार्रवाई जारी है। अब तक 5539 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
- रोज की तरह आज भी लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान सड़कों और दुकानों पर कम लोग दिखाई दिए