राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में बने नेचुरल वाटरहॉल में एक के बाद एक करके हाथियों के तीन झुंड ने स्नान किया। वाटरहॉल में स्नान करते हाथियों के झुंडों पर पार्क के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नजदीक से नजर रखी हुई है। रेंज में कोयलपुरा चौकी के पास बना यह नेचुरल वाटरहॉल हाथियों की पहली पसंद है।
पार्क की मोतीचूर रेंज में हाथियों की खासी संख्या है। इस रेंज में करीब तीन नेचुरल वाटरहॉल हैं। यह वाटरहॉल हर समय पानी से भरा रहता है। घने जंगल में होने के कारण इन वाटरहॉल के पास शोरगुल बहुत कम रहता है। यही वजह है कि ये वाटरहॉल हाथियों को नहाने और पानी पीने के लिए बेहद पसंद आ रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन्यजीव प्रतिपालक कोमल ने बताया कि मोतीचूर रेंज में तीन नेचुरल वाटरहॉल के साथ की करीब 36 हाथों से बनाए गए वाटरहॉल हैं, लेकिन कोयलपुरा चौकी के पास बना नेचुरल वाटरहॉल घने जंगल में होने के कारण यह हाथियों की पहली पसंद है। शनिवार को एक के बाद एक तीन हाथियों के झुंड ने इसमें स्नान किया।