आईपी कैमरों से रहेगी हाईवे चौडीकरण पर नजर


जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे चौड़ीकरण के काम पर अब आईपी कैमरों से नजर रखेंगे। इसके लिए उन्होंने एनएचआईए के अफसरों को प्रमुख कार्यस्थलों पर आईपी कैमरे लगाने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 18 नवंबर तक हाईवे चौड़ीकरण के काम काम को पूरा करें और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।


शनिवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हरिद्वार से कोर कॉलेज तक रुड़की बाईपास जंक्शन मार्ग निर्माण, पतंजलि फ्लाई ओवर, ज्वालापुर रेलवे ब्रिज, सिंहद्वार फ्लाई ओवर आदि जगह पर कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के चलते प्रभावित हुए काम को तेज के साथ करके पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की कमी नहीं होनी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज से निर्माण कार्यों की हर रोज की निगरानी की जाएगी। इसके लिए हर कार्यस्थल पर आईपी कैमरे लगाए जाएं। डीएम ने कार्यों की गुणवत्ता और थर्ड पार्टी ऑडिट की रिपोर्ट भी एनएच अधिकारियों से मांगी।
जून से पहले सड़क मरम्मत के निर्देश
शिवालिकनगर नगर पालिका और भेल क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने शनिवार को रोशनाबाद स्थित कैंप कार्यालय में पालिकाध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्य सड़क को गड्ढा मुक्त करने और कूड़े का निस्तारण कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। भेल प्रबंधिका को 30 जून से पहले मध्य मार्ग भेल सेक्टर चार से गंगा नगरी बैरियर नंबर छह तक, थाना रानीपुर से टिहरी विस्थापित कॉलोनी और राम मंदिर तक के गड्ढे भरने व को कहा गया। शिवालिक नगर के समीप बरसाती नदी के दोनों तरफ और सुभाष नगर व टिहरी विस्थापित कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास पड़े कूड़े को भी साफ करवाने को कह गया। बैठक में शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी, महाप्रबंधक सुशील बवेजा, नगर प्रशासक नवीन लुनियाल आदि मौजूद रहे।