बीते मंगलवार अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हरियाणा के कैथल निवासी नछत्तर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार शाम को एयरपोर्ट में तैनात इमिग्रेशन अधिकारी उसके दस्तावेजों की जांच कर रहे थे तो जानकारी मिली की इसके खिलाफ पटियाला के एक पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज है।
अदालत ने इसे भगोड़ा घोषित किया है। इमिग्रेशन अधिकारी ने इस बारे में हवाई अड्डे के थाने में जानकारी दी। पुलिस ने नछत्तर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए पटियाला के नागरिकों के साथ ही नछत्तर सिंह को पटियाला भेज दिया, ताकि पटियाला पुलिस इस भगोड़े को अरेस्ट कर कार्रवाई कर सके।
ट्रेवल एजेंटों के झांसे में आकर लाखों की राशि खर्च कर गैर कानूनी ढंग से अमेरिका गया नछत्तर सिंह वहां भी जेल में रहा है। वतन पहुंचने पर भी उसकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। एक मामले में भगोड़े चल रहे नछत्तर सिंह पटियाला पुलिस को कई वर्षों से वांछित था। सूत्रों ने बताया की इस मामले से बचने के लिए नछत्तर सिंह अमेरिका भागा था।