बापूधाम में 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजीटिव, वेंटिलेटर पर रखा गया,अब तक बापूधाम से ही करीब 80 से अधिक संक्रमित मिले


चंडीगढ़. बापूधाम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने का क्रम जारी है। जिस रफ्तार से यह संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए लग रहा है जैसे कोरोना शहर में फैल गया हो। बुधवार को बापूधाम कालोनी से 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। आज सुबह से लेकर अब तक सात नए केस सामने आए हैं जिसमें 6 केस बापूधाम और एक सेक्टर-30 से सामने आया है। बापूधाम से ही अब तक 80 से अधिक मरीज आ चुके हैं।


अब बच्चे भी बुरी तरह से इससे ग्रस्त हो रहे हैं। बापूधाम में 6 साल के बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बच्चे को पीजीआई में वेंटिलेटर पर रखा गया है। शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 135 हो गई है। पीजीआई में अब तक चंडीगढ़ के एक्टिव मरीजों की संख्या 112 हो गई है। 



ट्राईसिटी में हुए 249


चंडीगढ़ और मोहाली से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की गिनती की वजह से ट्राईसिटी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 249 पहुंच गया है। चंडीगढ़ में अब तक 135, मोहाली में 96 और पंचकूला में 18 केस हैं। चंडीगढ़ से अब तक 22 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं और एक ही मौत हो चुकी है। वहीं, पंचकूला में 17 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। मोहाली में दो लोगों की मौत हो चुकी है और 49 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह चंडीगढ़ में अब 112, मोहाली में 45 और पंचकूला में एक ही एक्टिव मरीज रह गया है।ट्राईसिटी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 158 रह गई है।