जोधपुर. पिछले दिनों बोरुंदा थानाधिकारी की गोली से जान गंवाने वाले स्पेशल टीम के पुलिस कमांडो अशोक विश्नोई के बच्चों की पढ़ाई के लिए भामाशाह व ठेकेदार पपुराम डारा ने एक लाख रुपए की सहायत की है। डारा ने सोमवार को विश्नोई के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि अशोक विश्नोई को मुख्यमंत्री से शहीद का दर्जा व अन्य सरकारी सुविधाएं दिलवाई जाए। जिस पर डारा ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर शहीद दर्ज दिलवाने की मांग करूंगा।
डारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर सुशील सेवदा ने बताया कि डारा भविष्य में भी कमांडो के बच्चों की पढ़ाई के लिए हर समय सम्भव सहयोग करते रहेंगे। इस दौरान पूर्व सरपंच किशनाराम, भंवरलाल जाणी, हरिराम तेतरवाल नैण, ठेकेदार भैराराम नैण, सूरज विश्नोई साहू, ठाकुर गिरधर सिंह ,अध्यापक अर्जुनराम ,, शैतानराम, भैराराम नैण, हरिराम तेतरवाल, अनिल सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।