दिल्लीः 40 दिन के दो लॉकडाउन में 30 से 3700 के पार हुए कोरोना संक्रमित


कोरोना वायरस को लेकर अब देश में तीसरा लॉकडाउन आगामी 4 मई से होगा। ऐसे में दो लॉकडाउन की स्थिति पर गौर करें तो दिल्ली में 40 दिन के दो लॉकडाउन में अब तक कोरोना संक्रमित मरीज 30 से बढ़कर 3700 पार हो चुके हैं। 


मरीजों की संख्या में 124 गुना वृद्धि हुई है। जबकि राहत की खबर यह है कि 194 गुना मरीज कोरोना को हराने के बाद अस्पतालों से डिस्चॉर्ज होकर अपने घर भी पहुंचे हैं। 
देश में लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च से लागू है। दिल्ली में 24 मार्च तक कोरोना के 30 संक्रमित मरीज थे जबकि छह मरीज डिस्चॉर्ज हो चुके थे। एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। 
इसके बाद 15 अप्रैल से लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हुआ। पहले चरण में दिल्ली में 1531 संक्रमित मरीज मिले और मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 पर पहुंच चुका था लेकिन इस बीच रिकवर होने वाले मरीज भी 29 हो चुके थे। 


15 अप्रैल से शुक्रवार तक लॉकडाउन के दूसरे चरण में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3738 पर पहुंच चुका है। अब तक दिल्ली में 61 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। जबकि 1167 मरीज डिस्चॉर्ज हो चुके हैं। इन आंकड़ों पर गौर करें तो लॉकडाउन के दूसरे चरण में अब तक 2207 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जबकि 1142 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। 


द्वारका सेक्टर- 4 के अपार्टमेंट में परिवार के छह सदस्य संक्रमित
द्वारका सेक्टर -4 के एक अपार्टमेंट में परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पुष्पांजलि अपार्टमेंट में रहने वाले प्रभावित दो अलग-अलग फ्लैट में रह रहे हैं। इससे पहले द्वारका सेक्टर-11 के शाहजहांबाद अपार्टमेंट में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद 9 अप्रैल को अपार्टमेंट को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया था। 


लेकिन अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अपार्टमेंट को डी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया। प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि अपार्टमेंट के दो अलग-अलग फ्लैट में रहने वाले लोगों के पॉजिटिव होने के बाद एहतियात बरते जा रहे हैं। इस अपार्टमेंट को फिलहाल हॉटस्पॉट घोषित नहीं किया गया है।