डॉ के विजयराघवन ने कहा, दुनिया में भारत का वैक्सीन उत्पादन शीर्ष स्तर का है


असम में आज कोरोना के 33 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 831 हो गई है।
ओडिशा में 75 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 131 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दो की मौत हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।


04:39 PM, 28-MAY-2020
नागालैंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 हुई
नागालैंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 हो गई है। आज नौ और लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी चेन्नई से वापस लौटे थेः नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री
04:08 PM, 28-MAY-2020
कोविड-19ः परीक्षण के लिए दवाओं, टीकों व प्रौद्योगिकी के विकास पर प्रेस वार्ता
ड्रॉ वीके पॉल


भारत में दवा उद्योग को वर्ल्ड ऑफ फॉर्मेसी कहा जाता है
विज्ञान और तकनीक की मदद से कोरोना पर विजय पा सकते हैं।
डॉ के विजयराघवन
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत के लिए पांट बातें जरूरी
प्रतिरोधक क्षमता को हमें मजबूत बनाना होगा।
वैक्सीन सामान्य लोगों को दिया जाता है
वैक्सीन की सुरक्षा और गुणवत्ता बहुत जरूरी
वैक्सीन और ड्रग्स वायरस के खिलाफ ज्यादा प्रभावी होगा 
दुनिया में भारत का वैक्सीन उत्पादन शीर्ष स्तर का है


30 समूह वैक्सीन विकसीत करने के काम में जुटे हैं
वैक्सीन कंपनियां उत्पादन के अलावा विकास और शोध में जुटीं हैं 
चार तरह के वैक्सीन बनाने की कोशिश सभी जगह हो रही है
खुद को साफ रखना और सतह को साफ रखना जरूरी
इलाज के लिए मुख्य रूप से दो प्रकार की दवाएं मौजूद
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, टेस्टिंग और ट्रैकिंग भी जरूरी
नई दवा को बनाना सबसे बड़ी चुनौती
जेनेटिक मैटेरियल के लिए टेस्ट किया जाता है


वायरस का पता लगाने के लिए एंटी बॉडी टेस्ट भी किया जाता है
03:35 PM, 28-MAY-2020
मणीपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 51 हुई
मणीपुर में सात नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 51 हो गए। 


झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 462 हुई
रांची में निजी अस्पताल में जिन चार मरीजों का इलाज चल रहा था, उन चारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 462 हो गई है। 


इंदौर में 78 और मामले, संख्या बढ़कर 3260 हुई
इंदौर में कोरोना के 78 और मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3260 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया हैः स्वास्थ्य विभाग
03:19 PM, 28-MAY-2020
महाराष्ट्र में पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर आए 96,697 कोरोना कॉल


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कोरोना कॉल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 96,697 ऐसे कॉल प्राप्त हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर हमले के 254 मामलों में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और 833 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों पर भी 40 हमले हुए हैं।
03:13 PM, 28-MAY-2020
असम में 33 नए मामले सामने आए
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 33 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 831 हो गई है, जिसमें 87 डिस्चार्ज और चार मौतें शामिल हैं।
03:09 PM, 28-MAY-2020
ओडिशा में 75 मरीजों ने कोरोना को दी मात
ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक, राज्य में 75 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 887 है।


कोरोना लॉकडाउन के कारण लक्षद्वीप में फंसे 19 भारतीय नागरिकों को आज कर्नाटक वापस लाया गया। ये सभी अमीनदीवी जहाज से मंगलूरू के पुराने बंदरगाह पर उतरे। यहां पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों की जांच की।
02:36 PM, 28-MAY-2020
उत्तराखंड में 24 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड कोविड-19 स्टेट कंट्रोल रूम के मुताबिक, राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 24 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 493 हो गई है। जिसमें से 407 सक्रिय मामले हैं।


02:31 PM, 28-MAY-2020
सुप्रीम कोर्ट ने क्वारंटीन केंद्र में मिल रहे खाने पर भी सवाल पूछा। यह भी पूछा कि क्या लोगों के लिए सरकार के पास पर्याप्त खाना है। तुषार मेहता ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व संकट है और हम अभूतपूर्व उपाय कर रहे हैं।
02:27 PM, 28-MAY-2020
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अभी कितने लोग फंसे हैं। इस पर तुषार मेहता ने कहा कि यह तो राज्य सरकारें ही बता पाएंगी। तुषार मेहता ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रवासियों की संख्या 80 प्रतिशत है। अब तक 91 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है।


02:25 PM, 28-MAY-2020
सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा मामले पर सुनवाई हुई, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि श्रमिकों के लिए जो ट्रेनें चल रही हैं उनका किराया कौन दे रहा है। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि किराया 85 प्रतिशत केंद्र सरकार दे रही है।


02:06 PM, 28-MAY-2020
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरह बंगाल में कोरोना की लड़ाई को कमजोर कर रही हैं, शुरू में उन्होंने कोरोना को माना नहीं और बाद में मौत का आंकड़ा छुपाने लगीं। अब जब केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा (चाहे वो अम्फान तूफान या कोरोना के लिए मदद हो ) फिर भी वो बयानबाजी कर रही हैं।