दो मरीज मिलने के बाद दहशत में लोग


दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से उत्तरी हरिद्वार में नगर निगम के दो वार्डों के हजारों आबादी दहशत में आ गई है। लोग स्वत: ही अपने घरों में कैद हो गए हैं। कालोनियों में प्रवेश करने वाली सड़कों और गलियों को बंद कर दिया है। सीमावर्ती देहरादून जनपद हरिपुर कलां के लोगों ने भी रास्तों को बंद कर दिया है। खासतौर से सब्जी की रेहड़ी, ठेली वालों को नहीं आने दिया जा रहा है।


भागीरथी नगर में एक व्यक्ति और वार्ड नंबर दो स्थित एक आश्रम में रहने वाली स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद से ही उत्तरी हरिद्वार के लोग दहशत में हैं। रानी गली के अंतर्गत नेपाली व शिवनगर के अंदर कई गलियों को लोगों ने बल्ली लगाकर बंद कर दिया है। भागीरथी नगर की कुछ गलियों को तो प्रशासन ने की सील कर दिया और बाकी को लोगों ने खुद ही बंद कर दिया है। दूसरी तरफ प्रशासन ने आवासीय कालोनी के अंदर गंगा विहार में के दो होटलों के साथ ही जसविंदर एन्क्लेव के एक होटल में चमोली व उत्तरकाशी के लोगों को क्वारंटीन किया हुआ है। इससे भी आसपास के लोग डरे हुए हैं।
क्वारंटीन किए लोगों के घूमने की हो जांच
हरिद्वार। नगर निगम वार्ड नंबर एक सप्तऋषि के पार्षद अनिल मिश्रा ने क्वारंटीन किए गए लोगों को खुला छोड़ने का आरोप लगाते हुए लापरवाही की जांच करने की मांग की है। पार्षद ने बताया कि सीएमओ से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि क्वारंटीन किए गए भागीरथी नगर के व्यक्ति के घर से बाहर निकलने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।