दूल्हे ने पहले हाथ में जूते लेकर नदी की पार, महाराष्ट्र से बाइक से मध्य प्रदेश पहुंचा दुल्हन लेने


बालाघाट. लॉकडाउन में हो रही शादियां हमेशा यादगार रहेंगी। बारातें निकल नहीं रही हैं। दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाकर सात फेरे ले रहे हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वरमाला पहन रहे हैं। शादियों में होने वाली भीड़ नदारद है। दूल्हे साइकिल से तो  बाइक से अपनी दुल्हनियां लेकर जा रहे हैं। 


ऐसा ही मामला बालाघाट के अकोला गांव में सामने आया है। जहां महाराष्ट्र से दूल्हा अपनी दुल्हन लेने मध्यप्रदेश के बालाघाट आया। शादी के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। घर से बाइक से निकला और रास्ते में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी नंदी हाथ में जूते लेकर पार करनी पड़ी। फिर मध्य प्रदेश में आते ही सुसराल वाले दूसरी बाइक से उसे शादी के लिए लेकर पहुंचे। 


बताया जा रहा है कि दूल्हा इंद्रमेघ महाराष्ट्र गोंदिया जिले के धापेवाड़ा गांव का रहने वाला है। शादी के लिए मध्य प्रदेश के बालाघाट आना था। गोदियां जिला प्रशासन ने बारात ले जाने की अनुमति नहीं दी तो दूल्हा अपने चार रिश्तेदारों के साथ ही शादी के लिए चल पड़ा। पुल पर बैरिकेट्स लगे होने के कारण वाहने निकलने नहीं दिए जा रहे थे। इसलिए पहले उसने नदी पैदल पार की इसके बाद नदी के इस तरफ बाइक लेकर खड़े उसके सुसराल वाले उसे लेकर घर पहुंचे। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर इसी रास्ते से वापस गया।