दुपहिया पर दो लोगों के बैठने पर पुलिस ने काटे चालान, 22 वाहन सीज

जोधपुर. शहर में  सड़कों पर लोगों की आवाजाही ज्यादा देखने को मिली। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और वाहनों पर सवारी को लेकर प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद लोग बाइक पर दो सवारी और कार में चार सवारी के साथ निकले। डीसीपी धर्मेंद्र सिंह के साथ टीम दिनभर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करती रही। मंगलवार को कमिश्नरेट की पुलिस ने कुल 338 गाड़ियों के चालान काटे और 22 गाड़ियां सीज की। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर कुल 195 चालान काटे और 17,500 रुपए की राशि भी जुर्माना के तौर पर वसूल की।