जोधपुर. उपखंड क्षेत्र में एक साथ दो भाई कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ने लगी है। ओसियां से 8 किलोमीटर दूर धुन्धाड़ा गांव के कुछ लोग सोमवार को बस में चेन्नई से घर पहुंचे थे। दोपहर को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां में जांच के लिए पहुंचे। डॉ. प्रदीप चौधरी के निर्देशन में परिवार व अन्य 31 सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भेजा था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 31 में से दो भाई कोरोना पॉजिटिव निकल गए।
इसके बाद एसडीएम रतनलाल रेगर ने डॉक्टर प्रदीप चौधरी व चिकित्सा टीम को गांव भेजा। दोनों पॉजिटिव को एंबुलेंस से जोधपुर रवाना किया प परिवार के 8 सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया। 7 किलोमीटर की परिधि में ऐतिहासिक तौर पर सुरक्षा के कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। यह भी पता चला है कि चेन्नई से आने वाली बस में ओसियां, बापिणी, फलोदी, लोहावट सहित अन्य तहसीलों के कई लोग भी आए थे। इनमें से कइयों की अभी तक जांच भी नहीं हुई है।