घरों में ही अदा करें ईद की नमाज


ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से घरों में ही अदा करने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों के साथ बैठक की। सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में नमाज पढ़ने की अपील की। ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात भी रखी।


शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली परिसर में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने ईद को लेकर मुस्लिम समाज के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों के अनुसार सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करने पर प्रतिबंध है। इस संकट की घड़ी में सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। बैठक में ईदगाह कमेटी के सदर इरफान अंसारी, सचिव नईम कुरैशी, रफी खान, शमीम अहमद उर्फ छम्मा, सुब्हान कुरैशी, मक़बूल कुरैशी, यूनुस मंसूरी, सद्दीक गाड़ा, सराय ग्राम प्रधान शकील अंसारी, पार्षद इसरार सलमानी, रियाज अंसारी, फुरकान अली, जमशेद खान आदि शामिल रहे।


ईदगाह कमेटी ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन


ईदगाह कमेटी ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अपनी बात रखते हुए ईदगाह में केवल कमेटी के लोगों को ही ईद की नमाज अदा करने के लिए इजाजत मांगी। भरोसा दिलाया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नमाज अदा करेंगे।