हरिद्वार में आंधी-बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

आंधी-तूफान और तेज बारिश के चलते शहर और देहात के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। शहर के तीन स्थानों पर आंधी से पेड़ भी गिरे। दोपहर बाद तक शहर और देहात के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटों तक बंद रही। कई स्थानों पर बिजली के आने-जाने का खेल चलता रहा।


रविवार को सुबह करीब 10.30 तक मौसम सही था। 11 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। घने बादल के साथ ही आसमान में काली घटाए छा गई और अंधेरा पसर गया। इसके कुछ देर बाद करीब 11.30 बजे आंधी-तूफान चलने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इससे हरिद्वार शहर, ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर, उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी, भीमगोड़ा, भूपतवाला और देहात के गाड़ोवाली, सराय, एक्कड़, बहाराबाद, सलेमपुर आदि क्षेत्र प्रभावित हुए। दोपहर में कनखल समेत शहर के कुछ भागों में ही बिजली चालू हो सकी। जबकि हरिद्वार में विवेक विहार कालोनी, टिबड़ी क्षेत्र व ज्वालापुर में बिजली गुल रही। शहर के अधिकांश व देहात के कई क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का खेल लगा रहा। कपिल वर्मा, चिराग, राव रोहिल, समीर खान ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से थोड़ी परेशानी हुई। मौसम खराब होते ही सप्लाई बंद हो गई थी। करीब एक घंटे बाद चालू तो हुई, लेकिन फिर आने जाने का खेल लगा रहा।


शहर में कई स्थानों पर जल भराव


रविवार सुबह बारिश के बाद शहर के कई स्थानों में जल भराव हो गया। भगत सिंह चौक के समीप अंडर पास में जल भराव होने से लोग बहुत परेशान रहे। इसके अलावा भल्ला कालेज मैदान में भी पानी भर गया। इसी मैदान में बाहरी राज्यों से आने और जाने वालों को बुलाया जा रहा है। पुरानी सब्जी मंडी में भी सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो गया। कनखल थाने के समीप भी सड़क पर सुबह जल भराव हो गया था। नाले का सारा गंदा पानी सड़क पर बहता दिखा।


मौसम खराब होने की वजह से एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी। टिबड़ी क्षेत्र में एक पेड़ बिजली के तारों पर आ गिरा है। जिससे तार टूट गए थे। वहां मरम्मत कराने के बाद बिजली आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।